जोन स्तरीय इंग्लिश मीडियम संत समागम संपन्न
बैरागढ़ : 28 जुलाई 2024
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से निरंकारी मिशन के जोन भोपाल 24 ए, में जोन स्तरीय इंग्लिश मीडियम संत समागम दिल्ली से पधारी परम आदरणीय बहन नवरूप जी की हुजूरी में शनिवार को बैरागढ़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संपन्न हुआ।
इस दौरान उन्होंने ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का पावन संदेश अंग्रेजी भाषा में आमजन तक पहुंचाया। समागम में भोपाल जोन की सभी ब्रांचो के संतों द्वारा निरंकारी मिशन का संदेश देते विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर संत बहन द्वारा प्रांगण में निरंकारी मिशन का इतिहास दर्शाती आकर्षक प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सराहना की गई ।
समागम में बच्चों द्वारा आकर्षक भक्तिमय प्रस्तुतियां दी गई । इस दौरान बड़ी संख्या में निरंकारी बाल संतों द्वारा नृत्य, नाटक और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर भक्तिमय वातावरण निर्मित किया गया । बाल संतो ने समागम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को निरंकारी मिशन का संदेश देते हुए नृत्य, नाटक, गायन आदि कर निरंकारी मिशन की गतिविधियों से अवगत कराया ।
ज्ञातव्य है कि संत निरंकारी मंडल जोन 24 ए भोपाल की सभी ब्रांचो में विभिन्न कार्यक्रम जोनल इंचार्ज महात्मा अशोक जुनेजा जी के निर्देशन में निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं ।
समागम के दौरान जोनल इंचार्ज महात्मा श्री अशोक जुनेजा, बैरागढ़ ब्रांच संयोजक महात्मा श्री महेश वीधानी, भोपाल जोन की सभी ब्रांचों के संयोजक, मुखी, संचालक सहित सभी अधिकारी, बड़ी संख्या में साध संगत उपस्थित थे। ब्रांच संचालक महात्मा अशोक नाथानी जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।