भोपाल। प्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी दमोह जिले की जबेरा विधानसभा से आते हैं, मंत्री लोधी अपनी विधानसभा के मरीजों का कुशलक्षेम जानने भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल पहुंचे। जबेरा विधानसभा के तेंदूखेड़ा नगर में 16-17 जुलाई 2024 को पीपुल्स ग्रुप के सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था, शिविर के दौरान 7,741 निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण 1291 ईसीजी, 512 सोनोग्राफी, 1658 आर.बी.एस , 887 डिजिटल एक्स रे, 5184 खून की जांच एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया था। शिविर में लगभग 300 से अधिक गंभीर मरीजों को रैफर हेतु चिन्हित किया गया था, इलाज हेतु इन मरीजों का भोपाल में निशुल्क ईलाज, आने जाने एवं खान पान की सभी व्यवस्थाऐं निशुल्क मंत्री लोधी द्वारा की गईं। भोपाल रैफर किए गए मरीजों से पीपुल्स अस्पताल पहुंचकर मंत्री लोधी ने बात की और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए