सराहनीय कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)मोनिका वर्मा को दी बधाई
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में एमसीयू दर्शन टीवी स्टूडियो के न्यूज रुम एवं बैकड्राप का लोकार्पण कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी.सुरेश ने किया । इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)मोनिका वर्मा, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) अविनाश वाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. के.जी.सुरेश ने स्टुडियो के बैकड्राप की प्रशंसा की और कहा कि यह बहुत सुंदर और आकर्षक लग रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यहां आकर एंकरिंग, न्यूज रीडिंग और प्रोडक्शन की प्रायोगिक गतिविधियों में दक्षता हासिल कर सकते हैं। प्रो.सुरेश ने कहा कि विद्यार्थी यहां लाइव का भी अभ्यास कर सकते हैं। उन्होंने स्टुडियो की सराहना करते हुए विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) मोनिका वर्मा को बधाई दी। प्रो. सुरेश ने कहा कि एमसीयू दर्शन टीवी स्टूडियो में एक वीकली न्यूज बुलेटिन भी हर सप्ताह बनाया जाए। जिसमें विश्वविद्यालय की खबरों एवं यूजीसी की खबरों की गतिविधियों को शामिल किया जाए। बैकड्रॉप की शुरुआत कुलगुरु प्रो. सुरेश के टॉक शो से शुरु हुई। उन्होंने कहा कि इस टॉक शो को आगे भी जारी रखा जाए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोनिका वर्मा ने आभार जताते हुए कहा कि स्टुडियो के जरिए विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें फील्ड में काम आएगा, और उनकी जिंदगी में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक श्री राहुल खड़िया, श्री मुकेश चौरासे, डॉ.रामदीन त्यागी,डॉ. मनोज पटेल, डॉ. परेश उपाध्याय, सुश्री प्रियंका सोनकर, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. अरुण खोबरे आदि उपस्थित थे।