कुलगुरु प्रो. सुरेश की जनसंपर्क आयुक्त से चर्चा।
भोपाल, जुलाई 19: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु प्रो. (डॉ.)के.जी. सुरेश ने नवनियुक्त आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश शासन डॉ. सुदाम खाड़े से शिष्टाचार भेंट की और उनकी दूसरी पारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं । प्रो.सुरेश ने जनसंपर्क के सहयोग से पत्रकारों के लिए जिला स्तर पर नवीन प्रौद्योगिकी और अन्य मीडिया संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने की चर्चा की। उन्होंने कहा इन कार्यशालाओं का उद्देश्य पत्रकारों को नवीन प्रौद्योगिकी, संचार क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में और उनके जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराना होगा। कुलगुरु ने कहा इन एक दिवसीय कार्यशालाओं के सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। डॉ. खाड़े ने योजना को यथासंभव समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश बाजपेई, सहायक कुलसचिव राजेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत कार्यरत है।