वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा: उप-मुख्यमंत्री शुक्ल

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

भोपाल/ 11 जुलाई 2024

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मैहर और रीवा प्रवास के दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और पौधारोपण किया। उन्होंने आम नागरिकों से पौधारोपण अभियान में सहभागी बनने और पेड़ पौधों का संरक्षण करने की अपील की है। उप-मुख्यमंत्री ने मैहर और रीवा की पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट परिसर रीवा में पौधारोपण किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और आमजन ने भी पौधारोपण किया।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ बैठे हुए संत के समान हैं तथा संत चलते-फिरते पेड़ हैं। जिस प्रकार पेड़ हमें छाया, फल तथा ऑक्सीजन आदि देते हैं उसी प्रकार संत से भी हमें अपनी वांछित मनोकामना प्राप्त होती है। श्री शुक्ल ने कहा कि पेड़ कुछ माँगता नहीं है वह चाहता है कि शोषण नहीं वरन उसका दोहन हो। एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है। ग्लोबल वार्मिंग व क्लाइमेट चेंज जैसी समस्या से निदान का एक मात्र उपाय ही वृक्षारोपण है। वृक्ष धरती का श्रृंगार है। जहाँ घने पेड़ होते हैं वहाँ की सुंदरता भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा।

माँ शारदा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

उप-मुख्यमन्त्री ने कहा कि रीवा में ढाई लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। साथ ही रीवा शहर में 25 हजार पौधे लगाकर इसे हरा-भरा बनाया जा रहा है। रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ पर्यावरण से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं जो भावी पीढ़ी के लिए सौगात है। उन्होंने आमजनों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। मैहर प्रवास के दौरान उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने माँ शारदा का पूजन किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

जनसंख्या स्थिरता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर रीवा में जनसंख्या स्थिरता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शुक्ल ने रथ के साथ चलकर जनसंख्या स्थिरीकरण का भी संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *