पटवारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने बढ़ाई छत्‍तीसगढ़ सरकार की टेंशन, तीन दिन करेंगे हड़ताल

महासमुंद जिले के झलप में नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने इस घटना का विरोध करते हुए सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया। तहसीलदारों के इस फैसले से राजस्व के कामों के प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।छत्‍तीसगढ़ में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार छह से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा मना रही है। राजस्व पखवाड़े में शिविर लगाकर फौती, नामांतरण और बटवारा, अभिलेख त्रुटि सुधार समेत अन्य राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही त्वरित निदान किया जाना है। इस बीच 32 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। वहीं मंगलवार को तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने भी राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर 10 से 12 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया।महासमुंद जिले के झलप में नायब तहसीलदार युवराज साहू से मारपीट के बाद यह फैसला लिया है। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। पटवारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के हड़ताल पर जाने से राजस्व के कामों के प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *