किसी अज्ञात आरोपी ने सोमवार रात को ग्राम खपरी के एक घर के आंगन में रखी दो गाड़ियों में आग लगा दी। आरोपी दीवार फांदकर आंगन में घुसा और गाड़ियों में आग लगाकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने सुबह बाहर निकलकर देखा तो उनकी दोनों गाड़ियां जल चुकी थी। घटना की शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि ग्राम खपरी निवासी जुगत राम साहू ने कुम्हारी थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वो सोमवार की रात को अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। उसने अपनी मोपेड और बेटी धनेश्वरी साहू के नाम पर पंजीकृत स्कूटी को घर के आंगन में रखा था।रात में आंगन के गेट में ताला लगाकर वो अपने परिवार के साथ सो गया था। मंगलवार की सुबह 5 बजे वो उठा और बाहर निकलकर देखा तो दोनों गाड़ियां जली हालत में खड़ी थी। आंगन में किसी के पैरों के निशान दिख रहे थे, लेकिन, गेट का ताला बंद था।पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति को करीब 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित जुगत राम साहू ने शिकायत दर्ज कराई। सुबह गाड़ियां जली मिलीं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की है।