अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में कल

12 जुलाई को रायपुर में होने वाले राज्य की अंडर-23 क्रिकेट टीम के चयन ट्रायल में करेंगे शिरकत ट्रायल के बाद 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इन 15 खिलाड़ियों की सुची के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ट्रायल के लिए 12 जुलाई को रायपुर भेजा जाएगा।हर वर्ष की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से राज्य की अंडर-23 की टीम तैयार किया जाना है। इसके लिए ट्रायल 12 जुलाई को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ऐसे में इसके पहले प्रदेश के सभी जिले की अंडर-23 टीम बनाना है, जो इस ट्रायल में शामिल होंगे और इन्हीं खिलाड़ियों से राज्य की अंडर-23 की टीम बनेगी। इसी को लेकर क्रिकेट संघ बिलासपुर के अंडर-23 की टीम के लिए चयन ट्रायल 10 जुलाई को राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा ट्रायल के बेस पर छत्तीसगढ़ की अंडर 23 टीम का चयन किया जाएगा। इसमें वही खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं, जिनका कट आफ डेट एक सितंबर 2001 से 31 अगस्त 2005 के बीच में रहेगा।

ट्रायल लाल ड्यूज बाल से लिया जाएगा और खिलाड़ियों को सफेद वेषभूषा में उपस्थित होना अनिवार्य है। ट्रायल से पहले सभी खिलाड़ियों का आनलाइन पंजीयन होना अनिवार्य होगा। इसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के महेश मिश्रा और सोनल वैष्णव से संपर्क किया जा सकता है।

जिनका पंजीयन नहीं होगा वे ट्रायल नहीं दे सकेंगे। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पिछले छह वर्षों की अंकसूची जिसमें कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं की मूल दस्तावेज़ लाना जरूरी है और साथ में आधार कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और निर्धारित 300 रुपये शुल्क अनिवार्य है। साथ में सभी डाक्यूमेंट की फ़ोटोकापी भी लाना अनिवार्य है और सभी खिलाड़ी अपने स्वयं के किट बैग लेकर आएंगे।

जिनका अंडर 19 ओवर हो गया है और डिस्ट्रिक्ट खेले हैं, साथ ही सीनियर खेले हुए हैं, वे भी इस ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। पर सिर्फ कट आफ डेट को देखते हुऐ ट्रायल लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *