कैबिनेट बैठक में होंगे बड़े फैसले, भूपेश ने छीना रेडी टू ईट का काम, अब महिला सशक्तिकरण की ओर साय सरकार

छत्तीसगढ़ की साय सरकार रेडी टू ईट योजना का काम महिला स्व सहायता समूहों को सौंपने का फैसला कर सकती है। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए यह काम एक निजी कंपनी को दिया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं से रेडी टू ईट का काम छीनकर एक निजी कंपनी को दे दिया था। इसके बाद महिलाएं लगातार अपने अधिकार के लिए लड़ती रहीं लेकिन सुनवाई नहीं हुई।प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूर्व सरकार के कई फैसलों को बदलती दिख रही है। इसमें अब कंपनी की जगह एक बार फिर गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले रेडी टू ईट का काम स्व सहायता समूहों को देने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *