छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बेबीलोन होटल में मिली युवती की लाश और उसके साथ आए दोस्त की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती का मोबाइल नागपुर में एक ट्रेन के अंदर मिला। हत्या करने वाले ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बॉलीवुड फिल्म की तरह प्लान बनाया था।रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन के कमरे के कमरा नंबर 416 में रविवार को वाणी गोयल \ का शव मिला। वाणी का मोबाइल फोन ट्रेन से नागपुर में बरामद किया गया है।आरोपित ने वारदात करने के बाद फिल्म दृश्यम की तर्ज में मोबाइल को ट्रेन में रख दिया। उसने पुलिस को पूरी तरह से गुमराह करने के लिए यह तरीका अपनाया है। वाणी के साथ विशाल गर्ग होटल में दोपहर एक बजकर तीस मिनट में जाते हुए दिख रहा है। दोनों के नाम से रूम बुक किया गया था।वहीं इसके बाद विशाल होटल से रात लगभग नौ बजे अकेले ही बाहर निकालता है। सुबह तकरीबन चार बजे रेलवे जीआरपी को ट्रेक पर शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई। रेलवे ट्रेक में कटा हुआ मिला है। उसे आखिरी बार वाणी के साथ देखा गया है। अब दोनों के फोन से कई अहम जानकारी हाथ लग सकती है।