सावधान! नटवरलाल से कम नहीं है यह शख्‍स, नौकरी दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जनों को बनाया शिकार, तलाश में जुटी पुलिस

छत्‍तीसगढ़ के इस शातिर ठग से सावधान रहे। शातिर ठग लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ कर फरार हो जाता है। इतना ही नहीं शातिर ठग ने बेरोजगारों को प्रभावित करने रायपुर के देवेंद्रनगर इलाके में ठगी की दुकान खोल रखी थी।आधा दर्जन से अधिक बेरोजगार युवकों को अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 19.35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने बेरोजगारों को प्रभावित करने देवेंद्रनगर इलाके में ठगी की दुकान खोल रखी थी। जब पीड़ितों ने पैसा वापस लौटाने दबाव बनाया तो रातों-रात कार्यालय बंद कर वह फरार हो गया। ठगी के शिकार पीड़ितों की शिकायत पर देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने आरोपित विजय जांगड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।देवेंद्रनगर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: जाजंगीर चांपा जिले के वार्ड नंबर 25, कुटरा तालाब रोड, अमरैयापारा, जाजंगीर निवासी शिव कुमार साहू (53) ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि वर्ष 25 जुलाई 2023 से 13 अक्टूबर 2023 के बीच आरोपित विजय जांगड़े ने ठगी की है।ग्राम धरदेई निवासी उसके परिचित भरतलाल यादव ने बताया था कि विजय जांगड़े से नौकरी के संबंध में बात हुई है। आपका बेटा हरिशंकर साहू भी बेरोजगार है, उसकी नौकरी विजय लगवा देगा। जाजंगीर चांपा जिले के ही ग्राम नकटीडीह पोस्ट तालदेवरी थाना बिर्रा निवासी विजय जांगड़े (24) से देवेंद्रनगर स्थित भारत कंसल्टेसी कार्यालय में शिव की मुलाकात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *