छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं-बारहवीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। सीजी बोर्ड की द्वितीय परीक्षा की शुरूआत बारहवीं से हो रही है। परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी। जबकि दसवीं की परीक्षा 24 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत अब हर साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से आयोजित दसवीं-बारहवीं की दूसरी परीक्षा के लिए 82 हजार से अधिक आवेदन आए है। पहली बार माशिमं ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जा रहा है। जबकि मार्च में हुए पहली परीक्षा में दोनों कक्षाओं से छह लाख आवेदन मिले थे।माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों से फाइनल लिस्ट मांगी जा रही है। इसके बाद आवेदनों की संख्या को देखकर परीक्षा केंद्र तय की जाएगी। यह तीन से चार दिन में पूरी कर ली जाएगी।