योग दिवस की तैयारियों पर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों पर चर्चा के लिए आयुष आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

भोपाल: 11जून 2024

21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली वायंगनकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है, इसलिए सभी अपने-अपने स्तर पर आवश्यक तैयारियाँ कर लें। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, स्कूल/कॉलेज के प्रतिनिधि तथा एनजीओ संचालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *