एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित प्रकाशकों की बैठक संपन्न

भोपाल, 8 जून 2024

एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी चंदोला जी के निर्देश पर मध्यप्रदेश इकाई की बैठक भोपाल मै आयोजित की गयी जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं की विभिन्न मांगों को लेकर एक आयोजन किया गया था जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी की वर्ष में 6 विज्ञापन लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं दिए जाएंगे लेकिन यह घोषणा खोगली साबित हुई इस कारण लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशक, संपादक एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश इकाई के बैनर तले स्मार्ट पार्क भोपाल में एकत्रित हुए।

एसोसिएशन के मध्य प्रदेश इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता (दैनिक नित्य नमन टाइम्स) ने प्रकाशकों और संपादकों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी प्रकाशकों ने बताया की छोटे मझौले समाचार पत्र पत्रिकाओं को सरकार की और से विज्ञापन न मिलने के कारण वह घाटे में चल रही है । समाचार पत्र पत्रिका की छपाई से संबंधित इंक ,पेपर,प्लेट्स, ऑपरेटर की सैलरी उस पर जी.एस.टी की तलवार ,अन्य प्रकाशकों ने बताया की विज्ञापन के अलावा भी कई समस्या सामने आ रही है जैसे पत्रकार अधिमान्यता कार्ड, संभाग द्वारा अल्टर पेपर की सूची लगाना ,आर.एन.आई मै एनुअल स्टेटमेंट जमा करने मे कठिनाई आ रही है ।

बैठक में प्रजा शक्ति के प्रकाशक नरेश बाथम ने बताया की गत वर्ष ,आर.एन.आई की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण कुछ लोगो का एनुअल स्टेटमेंट जमा नहीं हो पाया और उनको पेनाल्टी लगा दी गई। इन सब के बोझ तले लघु समाचार पत्र पत्रिकाएं शासन प्रशासन निगम मंडलो की हर खबर ईमानदारी से गांव कस्बो तक पहुंचाने का कार्य कर रही है । परंतु सरकार द्वारा लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं को अनदेखा किया जा रहा है। प्रकाशकों का प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के माध्यम से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं के अमल हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सोमवार को ज्ञापन देगा ।

बैठक में राष्ट्रीय नगरीय एवं पंचायत समाचार पत्र के राजेंद्र बिंजवे , कृषि ओनर से विनीत अग्रवाल ,साइन दर्शन से रईस खान ,प्रबुद्ध सन्देश से अमित उपाध्याय, केसव कुंज से राहुल गजभिए, मंडराई न्यूज़ से टिंकू मंडराई ब्रह्म भारत के विमल कुंवर , चक्रधर समाचार से निशा गुप्ता , मून लाइट से मुन्नीर , बहादुर सिंह ,संजीव संगरिया सहित अन्य प्रिंट मीडिया के प्रकाशक संपादक मौजूद रहे। जल्द ही मध्यप्रदेश इकाई की कार्यकारिणी समिति की घोषणा की जाएगी।

संघठन की अगली नेशनल मीट 21 जून गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *