भोपाल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 501499 मतों से हुए विजयी
रिटर्निंग ऑफिसर ने विजेता अभ्यर्थी को किया प्रमाण पत्र वितरण
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर के मार्गदर्शन में की गई थी मतगणना की चाकचौबंद व्यवस्था
भोपाल 04 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भोपाल संसदीय क्षेत्र हेतु संसदीय क्षेत्र के जिलों में आज शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना परिणाम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में भोपाल संसदीय क्षेत्र 19 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री अरुण श्रीवास्तव को 501499 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक शर्मा को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विजय की उद्घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण किया।
गौरतलब है कि मतगणना परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक शर्मा को कुल 981109 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को कुल 479610 मत प्राप्त हुए।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा भोपाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल 19 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई 2024 को हुए मतदान की मतगणना की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ पुरानी जेल परिसर भोपाल में सम्पन्न हुई।