वीआईटी भोपाल के बच्चों ने किया प्रदर्शन , परीक्षा स्थगित

भोपाल के पास स्थित सीहोर में वीआईटी कॉलेज में शुक्रवार रात करीब 3 हजार स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। छात्रों का आरोप है कि भारी भरकम फीस होने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन भीषण गर्मी में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। जबकि, कॉलेज प्रबंधन इस बात से इनकार कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, छात्रों को पानी की कमी को लेकर कॉलेज की तरफ से मेल किया गया था, जिसमें गर्मी के चलते ज्यादा तला-भूना और मिर्च वाला खाना न खाने और पानी का उपयोग कम करने के लिए कहा गया था। छात्रों का कहना है कि पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा। मेल मिलने के बाद भोपाल-इंदौर मार्ग स्थित वीआईटी कॉलेज में रात 1 बजे छात्र कॉलेज परिसर में इकट्ठा हो गए।
छात्र पीने के पानी की मांग कर रहे थे। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो छात्र नारेबाजी करने लगे। कॉलेज में तोड़फोड़ की। कॉलेज के प्रोफेसर की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। करीब देर रात 3 बजे तक छात्रों ने हंगामा किया। हंगामे के बाद कॉलेज ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषित कर दिया है, जबकि आज से कॉलेज में परीक्षा शुरू होने वाली थी।

वीआईटी कॉलेज में देश भर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। यहां बड़े अफसर, उद्योगपतियों के बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है। कॉलेज की फीस 2 से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष है।

परीक्षा स्थगित कर दी गई है, स्टूडेंट्स को घर जाने के लिए कहा

सूत्रों द्वारा जानकारी में अमित सिंह का कहना है कि पानी की समस्या जैसी कोई बात नहीं है। छात्र इकट्ठा हुए थे, लेकिन किस बात को लेकर नाराज हैं यह पता नहीं है। हमने आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। कॉलेज के मेल को लेकर अमित सिंह ने कहा, प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। सीहोर जिला भी इसकी चपेट में है। गर्मी में छात्रों की सेहत को लेकर संतुलित आहार लेने की सलाह दी थी।

वीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर लिखा- गर्मी को देखते हुए कॉलेज ने 25 मई से सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थगित परीक्षाएं अगले सेमेस्टर में निर्धारित की जाएंगी और तारीखें अधिसूचित की जाएंगी। 2021 बैचको छोड़कर सभी छात्र ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए घर जा सकते हैं। जिन छात्रों ने पहले से टिकट बुक किए हुए हैं, और टिकट कैंसिल नहीं करवा सकते वे अपनी यात्रा की तारीख तक हॉस्टल में ही रुक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *