अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की द्वितीय महाआरती सम्पन्न
भोपाल अग्रवाल समाज द्वारा पावन नवरात्रि से अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की महाआरती प्रारंभ की गई थी। समाज द्वारा यह भी निर्णय लिया था कि प्रत्येक माह महाआरती का यह सिलसिला जारी रहेगा। इसी श्रृंखला में आज आईटीसी पार्क, कमला पार्क स्थित अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष द्वितीय महाआरती का आयोजन किया गया। जिसकी जजमानी कोलार अग्रवाल समाज द्वारा की गई। सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई। उपस्थित सभी अग्रबंधुओं महाराज अग्रसेन एवं माता कुलदेवी लक्ष्मी की आरती की।
कोलार अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि समाजिक कुरीतियों को दूर कर एकत्रित और संगठित हो अग्रबंधु। उन्होंने कहा कि अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की महाआरती समाज के लिए गौरव की बात है। इससे न सिर्फ समाज को प्रेरणा मिलेगी बल्कि युवा एवं बच्चों को भी हमारे कुल देवता की महत्ता का स्मरण होगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में निवासरत अग्रवाल समाज के लोग आरती में शामिल होकर अपना विशेष योगदान दें।
कार्यक्रम में शरद अग्रवाल (अध्यक्ष कोलार अग्रवाल समाज), सुनील गर्ग, मुकेश गोयल, रामगोपाल अग्रवाल, रोहित गुप्ता, सचिव सौरभ गुप्ता, विशाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विनय अग्रवाल, महेश गुप्ता, हुकुम चंद्र, अमित मित्तल, रोहित गुप्ता, कैलाश चंद अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नितिन गुप्ता, विनीत अग्रवाल (मीडिया प्रभारी), सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित रहे।