मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा (रजि.) ने किया सुनील गर्ग को मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त

मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा (रजि.) पिछले कई वर्षां से समाज के उत्थान एवं विकास के लिए संकल्पित संस्था है। संस्था द्वारा निरंतर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कढ़ी में मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा (रजि.) के प्रांतीय अध्यक्ष डी.पी. गोयल (काका जी) ने सुनील गर्ग को महासभा का मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल अध्यक्षीय कार्यकाल तक रहेगा। सुनील गर्ग ने अग्रबंधुओं से आग्रह किया है कि हमारे पितृ पुरूष महाराजा श्री अग्रसेन भगवान के आदर्श को अपनाकर हम सब मिलकर समाज को आगे बढाएंगे और समाज को संगठित एवं एकत्रित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। गर्ग ने कहा कि अग्रबंधु को कोई भी सामाजिक समस्या हो तो वे मुझसे सम्पर्क कर सकते है। मैं उनकी समस्या के निराकरण हेतु हर संभव मदद करने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा।
इस अवसर पर सुनील गर्ग को समाज के वरिष्ठजनों के साथ संस्था पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *