एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा द्वारा बैतूल जिला इकाई के अध्य्क्ष प्रतीक पवार को नियुक्त किया गया उनकी नियुक्ति के पूर्व की समस्त नियुक्तियां निरस्त कर दी गई है। वर्तमान में प्रतीक पवार का भोपाल से दैनिक आज का संवाद नामक समाचार पत्र प्रकाशित होता है। प्रतीक ने बताया वह पत्रकारों के हित के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित कराएँगे। प्रतीक पवार की नियुक्ति के दौरान प्रदेश उपाध्य्क्ष नरेश बाथम भोपाल जिला अध्यक्ष श्री नितिन कुमार गुप्ता सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।