योद्धा के लिये सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की कड़ी मेहनत

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा के लिये कड़ी मेहनत की है।

सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर ने किया है।फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की अहम भूमिका है। योद्धा में सिद्धार्थ आर्मी जवान के रोल में हैं। फिल्म योद्धा में कई एक्शन दृश्य हैं। कोरियोग्राफर क्रेग मैक्रै ने चाकू की तकनीक और हाथ से हाथ का मुकाबला डिजाइन किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की छह महीने की तैयारी में फिटनेस आहार भी शामिल था।

पुष्कर ओझा ने कहा, हमने बेहतरीन विवरण के साथ स्टोरीबोर्ड किया। फिर, एक फाइट कोरियोग्राफर हमारे साथ बैठा और इसमें जोड़ा। जब सिद्धार्थ ने दृश्य में प्रवेश किया, तो उन्होंने सबसे पहले एक मॉक सेट पर एक्शन किया। निर्देशक सागर आम्ब्रे का कहना है कि उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के किरदार अरुण को एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में गढ़ा है। अरुण एक सच्चे सैनिक हैं। उनकी एक बीमार मां, एक प्यारी पत्नी और एक पारिवारिक व्यक्ति है, लेकिन फिर भी, उनके लिए देश सबसे पहले है। जब उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जाता है, तो उनमें कुछ बदलाव आते हैं।

फिल्म योद्धा एक्शन फिल्म है जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म योद्धा इस साल 15 मार्च को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *