राज्यसभा चुनाव : मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय

भोपाल, राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशियों का मंगलवार को निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के चार अधिकृत प्रत्याशियों केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और श्रीमती माया नारोलिया एवं कांग्रेस के एक प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कल दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसके बाद निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार सभी पांचों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र शुक्रवार को जांच के दौरान वैध पाए गए हैं।
राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा के खाते में और एक अन्य सीट कांग्रेस के पक्ष में जाना तय है।
दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं।
मध्यप्रदेश से भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल 02 अप्रैल को पूरा कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *