वाशिंगटन, अमेरिका के स्टर्लिंग में शुक्रवार को हुए गैस विस्फोट में एक दमकल कर्मी की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये।
दमकल अधिकारियों शनिवार को बताया कि स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार करीब साढ़े सात बजे सिल्वर रिज ड्राइव पर एक घर में गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ।
गैस रिसाव की सूचना पर दमकल कर्मी माैके पर पहुंचे। दमकल कर्मी जब मकान के अंदर थे तभी विस्फोट हो गया जिससे एक दमकल कर्मी की मौत हो गयी। इस हादसे में नौ दमकल कर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाउडाउन काउंटी फायर एंड रेस्क्यू के संचालन के सहायक प्रमुख जेम्स विलियम्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ विस्फोट तब हुआ जब दमकल कर्मी इमारत के अंदर थे। यह भयावह हादसा है। विस्फोट की जांच चल रही है।”