महोबा: दलित युवक की बेहरमी से की गयी पिटाई,हुई मौत

महोबा, उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में गुरूवार को एक सनसनी खेज वारदात मे एक दलित युवक की पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस उप अधीक्षक उमेश चंद्र ने बताया कि नगर के तुर्कीयाना मोहाल की घटना मे 21 वर्षीय युवक राजेश श्रीवास अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी पास मे ही भवन निर्माण का कार्य कर रहे राज मिस्त्री देवेश से उसका किसी बात पर विवाद हो गया। मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि राज मिस्त्री और उसके कुछ सहयोगियों ने एक राय होकर राजेश पर हमला बोला दिया और घर के दरवाजे पर ही उसे बुरी तरह से पटक .पटक कर पीटा। इस दौरान हो हल्ला मचने पर राजेश के परिजन जब घर के बाहर आये तो हमलावर उसे छोड़ कर भाग गए।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए राजेश को इलाज के लिए परिजन तत्काल महोबा जिला अस्पताल ले गए लेकिन उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरो ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय राजेश की रास्ते मे ही मौत हो गयी।सीओ उमेश चंद्र के मुताबिक मामले मे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। मृतक के परिजनों द्वारा घटना पर दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *