काठमांडू, नेपाल में पिछले दो दिन में दो यातायात दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
चालीस लोगों को नेपाल की राजधानी काठमांडू लेकर जा रही एक यात्री बस गुरुवार तड़के कपिलवस्तु जिले में एक नदी में गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य सभी घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस अधिकारी हरि बहादुर ओली ने शिन्हुआ को बताया, “घायलों में से छह को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 24 अन्य का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।”
एक अन्य घटना में पाल्पा जिले में बुधवार को एक ओवरलोडेड जीप राजमार्ग से फिसल गई, जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये। घायलों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
नेपाल में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं।