नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन और वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी सहित छह लोगों को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नेताओं की उम्मीदवारी को संस्तुति दी है।
वेणुगोपाल ने बताया की पार्टी ने सर्वश्री माकन, सैयद नासिर हुसैन तथा जीसी चंद्रशेखर को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश से अशोक सिंह तथा तेलंगाना से रेणुका चौधरी और श्री एम अनिल कुमार यादव को राज्यसभा का टिकट दिया है।
पार्टी ने इससे पहले आज चार और लोगों को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जिनमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान से तथा अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार , अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश तथा चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है।