बारिश का रबी फसल पर मिलाजुला असर,बढ़ सकते हैं सब्जियों के दाम

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार की अर्धरात्रि से बादलों की तेज गड़गड़ाहट व आंधी-तूफान के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह होते होते बारिश के रूप में बदल गई। बेमौसम की बारिश से किसानों को कहीं नुकसान तो कहीं फायदे का आकलन किया जा रहा है।
इन दिनों रबी की प्रमुख फसल गेहूं की सिंचाई चल रही है। किसान कहीं दूसरी तो कहीं अंतिम सिंचाई का दौर चल रहा है। ऐसे में गेहूं किसानों के लिए इस बारिश का पानी सोने पे सुहागे का काम कर रहा है। गेहूं की फसल के लिए बूंदाबांदी काफी लाभदायक माना जा रहा है। किसानों का कहना है कि मटर व सरसों की फसल के लिए पानी हर मायने में नुकसानप्रद है। बिना मौसम की बारिश से सब्जियों के दाम अचानक बढ़ने की आशंका बताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सर्वेश बरनवाल ने बताया कि 12 फरवरी को मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्र में निचले स्तर पर विकसित हुए चक्रवातीय परिसंचरण के कारण पूर्वी राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश के आसार बने हुए थे। जिसका प्रभाव भदोही जनपद में भी गरज चमक के साथ बारिश के रूप में देखा गया। आगामी दिनों में मौसम पुनः शुष्क व साफ देखे जाने के आसार बन रहे हैं जिससे 14 फरवरी से मौसम साफ होना प्रारंभ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *