जौनपुर में चोरी की 20 बैट्री बरामद, छह चोर गिरफ्तार

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के बेलाव पुल पर पुलिस ने छह चोरों को चोरी के बैट्री, असलहा ,कारतूस, स्कार्पियो व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह सहयोगियों साथ के उक्त पूल पर मौजूद थे, तभी सफेद स्कार्पियो आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने स्कार्पियो को घेरेबन्दी करके रोका तभी स्कार्पियो के पीछे एक बाइक भी आ गयी। उसको भी पुलिस ने रोक लिया। उस पर दो युवक दो बैटरी लेकर बैठे थे।
पुलिस ने स्कार्पियो में सवार सभी चार युवकों को भी बाहर निकाला। स्कार्पियो को बक्शा थाने का गैंगेस्टर सलमान खान चला रहा था।पुलिस ने उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से एक तमंचा व कारतूस मिला। स्कार्पियो में 20 बैटरी बरामद हुई। जब पुलिस ने उन लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन लोगों ने बताया कि यह बैटरी उन लोगों ने ई रिक्शा से निकाला है।
पकड़े गए आरोपियों में चोरों का सरगना सलमान खान पुत्र हसरत अली महारापुर कलीचाबाद,रवि उर्फ चन्द्रसेन चैहान पुत्र राजकुमार उर्फ झल्लर चैहान निवासी हकारीपुर थाना बक्सा, रमेश चैहान पुत्र राजपत निवासी कलीचाबाद लाइनबाजार, मोनू गौंड पुत्र भोला गौंड निवासी कालीचाबाद महारापुर थाना बक्सा,शौकीन पुत्र रुस्तम निवासी कटघरा शहर कोतवाली,सुल्तान पुत्र मुहम्मदिन निवासी तरब काजी देवगांव आजमगढ़ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *