जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के आटा क्षेत्र में शराब पीने के दौरान एक ही परिवार के दो पक्षों में हुयी हिंसक झड़प में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम परासन में एक ही परिवार के भूप सिंह, चंद्रशेखर और घर के दूसरे पक्ष के बृजकिशोर, लाला और हीरालाल हमीरपुर जिले के देवराही गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे, सोमवार देर रात सभी लोग अपने गांव लौट रहे थे। तभी गांव के बाहर सभी ने शराब पी और इस दौरान दोनों पक्षो में शराब पीने को लेकर विवाद होने लगा।
इस दौरान लाला, हरिलाल ने भूप सिंह व चन्द्रशेखर पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिस पर सिर पर ज्यादा चोट आने के कारण भूप सिंह (35) की मौत हो जबकि चन्द्रशेखर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।