Harda Blast News: हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त विस्फोट, 11 लोगों की मौत

Harda Blast News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में भारी विस्फोट हुआ है। जिसमें11 लोगों की मौत हो गई है, और 60 से अधिक घायल हैं। इस हादसे में दीवारों में दरारें आ गई हैं। अस्पतालों में हलचल मच गई है। इस स्थिती को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे संज्ञान में लिया है और आपात बैठक बुलाई है। मंत्रियों को हेलीकॉप्टर से स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। साथ ही भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज और बर्न यूनिट तैयार हो रहे हैं। आसपास के शहरों से फायरब्रिगेड भेजे जा रहे हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि विस्फोट सुबह हुआ और कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बचाव कार्य जारी है, और परिस्थितिकी टीमों की मदद से अंबुलेंस, डॉक्टर टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

आपको बता देें कि इंदौर-नर्मदापुरम से भारी टीम हरदा की ओर रवाना हो गई है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर के अस्पतालों में बर्न यूनिट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और 20 आईसीयू एम्बुलेंस हरदा के लिए रवाना हो गई हैं। इसके साथ ही, इंदौर से फायर फाइटर्स की टीम, बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर, और अन्य राहत सामग्री के साथ भी टीम हरदा के लिए रवाना हो गई है। नर्मदापुरम कलेक्टर ने भी तीन एंबुलेंसेस, 6 फायर ब्रिगेड, और 19 एसडीआरएफ जवानों को भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *