बिलासपुर।Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से निकली भारत जोड़ो यात्रा 8 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। उड़ीसा और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी । इस यात्रा में छत्तीसगढ़ का सूरज पुर जिला भी शामिल है। इस जिले में चर्चित हसदेव अरण्य क्षेत्र है जहां के ग्रामीण पिछले 2 साल से धरने पर बैठे हुए है। ग्रामीण इस क्षेत्र में अदानी समूह द्वारा कोयला उत्खनन के लिए किए जा रहे पेड़ो की कटाई जा विरोध कर रहे है। संभव है राहुल गांधी धरना रत ग्रामीणों से मिलने हरियरपुर जा सकते है। राहुल गांधी 5 वर्ष पूर्व भी हरियरपुर आए थे,तब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। और अब भी है फर्क इतना है कि 5 साल पहले राहुल गांधी हरियर पुर आए थे तो सरकार ने कोई आपत्ति नहीं की थी। मगर इस बार वर्तमान भाजपा सरकार उन्हे वहां जाने आसानी से अनुमति दे देगी इसमें संदेह है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ , सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरबा, कोरिया, सकती और जांजगीर जिले में अपनी यात्रा के तहत पहुचेंगे ।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 7 जिलों 536 किमी होकर गुजरेगी 67 दिनों में यात्रा 110 जिला, 100 लोकसभा, 337 विधानसमा क्षेत्रों में होकर गुजरेगी । राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में 8 फरवरी को सुबह10 बजे रायगढ़ में प्रवेश करने के बाद यात्रा छत्तीसगढ़ में 9 एवं 10 फरवरी को दो दिन विश्राम करेगी। दो दिन बाद 11 फरवरी को यात्रा रायगढ़, सक्ती, कोरबा होते हुये अंबिकापुर के रास्ते उत्तरप्रदेश प्रवेश करेगी। 5 दिनों तक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में रहेंगे। आपको बता दें कि14 जनवरी 2024 को मणीपुर से मुंबई तक शुरू हुई यह न्याय यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरते हुये 6700 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी। भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, सांप्रदायिक विद्वेष के दौर में राहुल गांधी की न्याय पदयात्रा लोगों के जख्मों में मरहम साबित होगी।