अफगानिस्तान पहली पारी में 198 रन पर ढ़ेर, श्रीलंका के 80 रन

कोलंबो, अफगानिस्तान को शुक्रवार से शुरु हुए एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका ने 198 रनों पर ढ़ेर करने के बाद अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिये है।
आज दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के निशान मदुश्का नाबाद 36 रन और दिमुथ करुणारत्ने नाबाद 42 रनों की मदद से सलामी जोड़ी ने 14 ओवर में टीम के लिए 80 रन बना लिये है।
इससे पहले श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान शून्य का विकेट खो दिया। उन्हें असिथा फर्नांडो ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रहमत शाह ने नूर अली जदरान के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिये 56 रनों की साझेदारी हुई। नूर अली जदरान 31 रन बनाकर आउट हुये। नूर को भी असिथा फर्नांडो ने आउट कर पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 17 रन, इकराम अलीखिल 21 रन, क्वैस अहमद 21 रन और निजात मसूद 12 रन बनाकर आउट हुये। अफगानिस्तान की पूरी टीम 62.4 ओवर में 198 रन पर ढ़ेर हो गई। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने चार विकेट लिये। असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को तीन-तीन विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *