वाशिंगटन, अमेरिका की नौसेना ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में अपने 11 विमान वाहक में से तीन को तैनात किये हैं, ताकि वह चीन और उत्तर कोरिया के अपनी ओर बढ़ते कदमों को रोकने में कामयाब हो सके।
निक्केई एशिया अखबार ने गुरुवार को बताया कि इन पोतों को दो साल में पहली बार तैनात किया गया है। इनमें तीन अमेरिकी विमानवाहक पोत, यूएसएस कार्ल विंसन, यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट और यूएसएस रोनाल्ड रीगन शामिल हैं। यह पोत ओकिनावा और ताइवान को फिलीपींस से जोड़ने वाली एक द्वीप पर तैनात हैं।
कार्ल विंसन स्ट्राइक ग्रुप के कमांडर रियर एडमिरल कार्लोस सार्डिएलो को निक्केई एशिया ने कहा, “मैं जो कह सकता हूं वह यह है कि कैरियर स्ट्राइक ग्रुप इस अभियान को पूरा करने के लिए तैयार हैं।”
जापान की सैन्य कमान नेआज कहा कि जापान समुद्री आत्मरक्षा बल और अमेरिकी नौसेना ने जापानी द्वीप ओकिनावा के दक्षिण में संयुक्त अभ्यास किया है, जिसमें यूएसएस कार्ल विंसन और यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के साथ-साथ जापानी लडाकू पोत को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यास 29 जनवरी को शुरू हुआ और यह एक फरवरी तक चलेगा।