प्रदेश में 460 स्थानों पर हुए नमो नवमतदाता सम्मेलन में 5 लाख से अधिक नवमतदाता हुए शामिल

भोपाल, 25/01/2024। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नमो नवमतदाता सम्मेलन के अंतर्गत गुरुवार को मध्यप्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में 2-2 सम्मेलन आयोजित हुए। युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में कुल 460 स्थानों पर हुए नवमतदाता सम्मेलनों में 5 लाख से अधिक नवमतदाता शामिल हुए जिसमें युवाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को वर्चुअली सुना।
भोपाल के एलएनसीटी कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में सहभागिता कर श्री वैभव पंवार ने बताया कि नमो नवमतदाता सम्मेलन में बड़े ही उत्साह के साथ प्रदेश के 460 स्थानों पर 5 लाख से अधिक नव मतदाताओं ने सहभागिता की। इस दौरान युवाओं ने नमो एप डाउनलोड करने के साथ विकसित भारत एंबेसडर बनने की प्रक्रिया भी पूर्ण की।
प्रदेश के विभिन्न निजी शैक्षणिक संस्थानों में 738 नवमतदाता सम्मेलन हुए आयोजित
श्री वैभव पंवार ने बताया कि नमो-नवमतदाता सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न निजी शैक्षणिक संस्थानों ने भी अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया। इनमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, साइंस आदि महाविद्यालयों, यूनिवर्सिटीज़ की सहभागिता रही। प्रदेश में ऐसे लगभग 738 शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम कराए गए जिनमें लगभग 4 लाख से अधिक नव मतदाता युवाओं से जुड़कर प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना। हर स्थान पर युवाओं का उत्साह इस बात की गवाही है कि 2024 में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय जनता पार्टी फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
सम्मेलनों में वरिष्ठ नेतागण हुए शामिल
पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री शिवप्रकाश जी कोलार स्थित एलएनसीटी कॉलेज, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा हिन्दी भवन एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ओरिएंटल कॉलेज में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सम्मेलनों में स्थानीय जनप्रतिधि के रूप में विधायक, सांसद एवं प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *