लोकतंत्र के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लें जनता और पार्टी कार्यकर्ता
मध्यप्रदेश की चार प्रतिभाओं को पद्यश्री मिलने से प्रदेश का बढ़ा गौरव
-श्री विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों के पार्टी कार्यालयों में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य समारोह भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुआ, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि लोकतंत्र और देश के संविधान की गरिमा में वृद्धि के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के संविधान के प्रति अपने दायित्वों, कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। हमें संविधान को और मजबूत बनाते हुए अपने कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर आगे बढ़ना है। आज गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने अपना जीवन सामाजिक विकास और गरीबों के उत्थान में न्यौछावर किया उन्हें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने सम्मानित किया है। ऐसे व्यक्तित्व एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया है। मध्यप्रदेश के हमारे ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट कार्य किया है उनमें से संगीत के क्षेत्र में श्री ओम प्रकाश शर्मा, कला के क्षेत्र में श्री कालूराम बामनिया, शिक्षा के क्षेत्र में श्री भगवती लाल राजपुरोहित एवं श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया को खेल के क्षेत्र में पद्यश्री से सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश की ऐसी सभी महान विभूतियों को मैं बधाई और शुभकामना देता हूं।
झंडावंदन के अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, वरिष्ठ नेता श्री माखनसिंह चौहान, श्री रघुनंदन शर्मा, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश चतुर्वेदी, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, महापौर श्रीमती मालती राय, वरिष्ठ नेता श्री तपन भौमिक, श्री राघवेन्द्र गौतम, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री शैतान सिंह पाल, श्री रामदयाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी, सुश्री नेहा बगा, श्री सनवर पटेल, श्री नरेंद्र सलूजा, बीडीए उपाध्यक्ष श्री सुनील पाण्डे, श्री अनिल अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री भरत सिंह कुशवाह श्री सत्येन्द्र जैन, श्री रामगोपाल राजपूत, श्री अनिल सप्रे, श्रीमती ब्रजुला सचान, श्रीमती मोहनी साक्यवार, श्रीमती भावना सिंह, श्री सुनिल चौहान, श्रीमती शिवमणी मारण, श्री रामप्रकाश बंसकार, श्री अशोक चौहान, श्री तुलसी जिझोतिया सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
विशेष सशस्त्र बल के प्रधान आरक्षक श्री कोमल सिंह, आरक्षक श्री राजेश शर्मा, श्री कल्याण सिंह, श्री नरेश कुमार, श्री राधेश्याम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कार्यालय परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई।