पत्थलगांव,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पांच विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति के लोगों का समुचित विकास की शुरुआत हो चुकी है। एक महीने में ही इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
श्री साय ने जनमन योजना के तहत बगीचा में लाभान्वित लोगो के साथ वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कुटमा गांव की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से सीधा संवाद किया था। मनकुंवारी ने बताया कि वे अपने समूह के माध्यम से जुड़कर अपना जीवन स्तर सुधार रही है, वन धन योजना से जुड़कर दोना पत्तल का काम कर रही है, उन लोगों को अब उज्वला योजना, नल जल योजना का भी लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि थोड़ा इन्तजार कीजिये।
उन्होंने यहां जनमन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 महिला समूह को पुरूष्कृत किया।