आईटी और टेक कंपनियों की तेजी से सेंसेक्स&निफ्टी नये शिखर पर

मुंबई .चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों की बदौलत आईटी और टेक कंपनियों में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्चतम शिखर पर पहुंच गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 759.49 अंक अर्थात 1.05 प्रतिशत की छलांग लगाकर पहली बार 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 73,327.94 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछलकर 22,097.45 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही। मिडकैप 0.67 प्रतिशत मजबूत होकर 38,129.88 अंक और स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत बढ़कर 44,552.34 अंक रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 4061 कंपनि यों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2091 में लिवाली जबकि 1856 में बिकवाली हुई वहीं 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 35 कंपनियों के शेयर चढ़ गए जबकि 15 में गिरावट रही।

विश्लेषकों के अनुसार, राजस्व में संभावित उछाल और वैश्विक व्यापक आर्थिक चिंताओं में कमी की बदौलत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और इंफोसिस लिमिटेड के नेतृत्व में चार प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनियों ने गुरुवार से केवल दो कारोबारी सत्रों में बाजार मूल्य में लगभग 22 अरब डॉलर का इजाफा किया है। विप्रो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 14 प्रतिशत तक का उछाल आया, जो जुलाई 2020 के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। इसी तरह एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड बेहतर राजस्व वृद्धि के पूर्वानुमान से उत्साहित होकर सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया।

इससे कमोडिटीज और धातु समूह की 0.23 प्रतिशत टेक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान सीडी 0.04, ऊर्जा 1.66, एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.81, हेल्थकेयर 0.61, इंडस्ट्रियल्स 0.15, आईटी 1.79, दूरसंचार 1.41, यूटिलिटीज 0.55, ऑटो 0.33, बैंकिंग 0.84, कैपिटल गुड्स 0.03, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.45, तेल एवं गैस 1.70, पावर 0.33, रियल्टी 0.19, टेक 1.79 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.39 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 0.18 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.91 और चीन के शंघाई कंपोज़िट में 0.15 प्रतिशत की बढ़त रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *