जयपुर, राजस्थान के अजमेर मण्डल मे चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड पर स्थित कपासन रेलवे स्टेशन पर 16.39 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य किये जायेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार चौहान ने बताया कि देश में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें कपासन स्टेशन भी शामिल हैं। इनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया।
कपासन स्टेशन पर इसके तहत अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिये अलग पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिये पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म 2 पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म फूड प्लाजा का प्रावधान, रिजर्व लाउंज और नया स्टेशन अधीक्षक कक्ष, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिये सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण स्वयं मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ द्वारा किया जा रहा है।