बांदा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को भीषण शीत लहरी के चलते जिले के समस्त प्राइमरी , जूनियर हाई स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि भीषण शीतलहरी से बचाव हेतु जिले के समस्त प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल की शिक्षण संस्थाएं आगामी 14 जनवरी तक बंद रहेंगी।
उन्होने कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक स्कूलों के बच्चों से भी कम आयु के होते हैं। और वहां ठंड से बचाव के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। अतः केन्द्रों में उपस्थित होने वाले 06 वर्ष तक के बच्चों को को भी ठंड और शीतल लहरी से बचाने हेतु 14 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। लेकिन इस अवधि में सभी आंगनवाड़ी केंद्र खुले रहेंगे और आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा टेक होम राशन वितरण कर सामुदायिक गतिविधियों के साथ अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जाएगा।