शिवपुरी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सुरवाया थाना क्षेत्र में कोटा कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरवाया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कल एक तेंदुए की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को उठाकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मृतक तेंदुआ लगभग 2 वर्ष का था।