शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल के मड़ावग में बुधवार शाम एक जेसीबी के दुर्घटनाग्रस्त होने से ऑपरेटर की मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी ऑपरेटर चौपाल के मड़ावग से जुब्बड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और ऑपरेटर की जेसीबी के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने शव को जेसीबी के नीचे से निकाल कर सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान जेसीबी ऑपरेटर मनोज शर्मा (22) पुत्र जीत सिंह शर्मा निवासी गढ़ा,डाकघर एवं तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान ने हादसे की पुष्टि की है। मृतक के परिजनों को 25000 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।