शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक मेल नर्स को आज लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के सूत्रों के अनुसार फरियादी सोनू जाटव ने लोकायुक्त ग्वालियर को शिकायत की थी कि बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेल नर्स रघुराज धाकड़ ने एक एमएलसी करने तथा उसकी रिपोर्ट देने के लिए तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। इस शिकायत के आधार पर आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बैराड़ पहुंचकर यह कार्रवाई की। जैसे ही फरियादी सोनू जाटव ने रघुराज धाकड़ को रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया।