नयी दिल्ली, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में दोनों नेताओं की इस मुलाकात की फोटो भी जारी की।
पोस्ट में कहा गया है, “नगालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।” श्री रियो ने श्री मोदी के सम्मान में उन्हें नगालैंड की विशेष शाल ओढ़ायी।