मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में ट्रक और कार के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कोडैली गाँव में एनएच 43 पर शहडोल की तरफ आ रहे एक ट्रक में पीछे से ओवरटेक कर रही कार कल रात घुस गई। इस घटना में कार ड्रायवर अजय रजक (23) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भर्ती करा दिया गया है।