वेबसीरीज नुक्कड़ ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर आज रिलीज हो गयी है।
06 एपिसोड की वेबसीरिज नुक्कड़ का निर्माण निर्माताद्वय चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट ने किया है।
नुक्कड़ के मुख्य कलाकार सनम ज़ीया, त्रुप्ति साहू, इमरान हुसैन, अपाला बिष्ट, वेद प्रकाश, रोहित बैनर्जी , सागर सैनी, प्रीति शर्मा, रूबीना खान, सुनील सैनी, प्रियंका कश्यप, विशाल सिंह, करन मेहरा , सतीश, । अशोक पांडा इसके सिनेमेटोग्राफर हैं। विनीत मिश्र और अक्षय याग्निक इसके क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। म्यूज़िक जॉय दत्ता और रुद्र मजूमदार ने दिया है। टैग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी नुक्कड़ का निर्देशन अभिक बेनजीर ने किया है, वहीं छायांकन अशोक पांडा ने किया है।