तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन्हें पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में आचार समिति की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराई जाए और उस पर विचार के लिए 48 घंटे का समय दिया जाए।
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा में आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने समिति की रिपोर्ट सभा पटल पर रख दी है और अपराह्न दो बजे उस पर चर्चा हो सकती है।
श्री बनर्जी ने कहा कि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अविलंब रिपोर्ट की एक प्रति मुहैया कराई जाए और सदन में चर्चा कराने से पहले तृणमूल कांग्रेस को उस पर विचार के लिए कम से कम 48 घंटे का समय दिया जाए।