मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक लाख से अधिक मतों से पराजित कर चुनाव जीत लिया।
चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रम मस्ताल शर्मा को 01 लाख 04 हजार 974 मतों से पराजित कर चुनाव जीतने के साथ ही सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। चौहान को कुल 22 राउंड की मतगणना में कुल 01 लाख 64 हजार 951 मत हासिल हुए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा को 59 हजार 477 मत मिले। इस तरह श्री चौहान ने 01 लाख 04 हजार 974 मतों से रिकार्ड जीत हासिल की।