मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मतदाताओं में इतना उत्साह था कि वे निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से पहले ही मतदान केन्द्रों में कतारबध्द हो गये थे। जिले में महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति विशेष रूझान देखने को मिला। कई मतदान केन्द्रों में महिलाओं की ही लाइनें मतदान के लिए लगी हुई थी।
धीरे धीरे मतदान ने गति पकड़ी और महिला, पुरूष, युवा, वृद्ध मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में मतदान किया। जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में संभवतः 70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जिले में पूरी मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संचालित की गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। गांव का एक मतदाता दूसरे मतदाता को मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा था।