नयी दिल्ली उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि आज के समय में इसके सामने विश्वसनीयता सबसे बड़ी चुनौती है।
धनखड ने यहां राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर काम करता है और सच्चाई तथा उत्तरदायित्व का संरक्षक भी है। यह सूचना, निर्भयता और अधिकारों का रखवाला है
उन्होंने कहा कि मीडिया की आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता है, लेकिन कुछ भाग इसे अनदेखा कर रहे हैं।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि फेक न्यूज, गलत एवं शरारत पूर्ण सूचना, राजनीतिक आंकाक्षायें और प्राथमिकतायें, बिचौलियाें की भूमिका तथा मौद्रिक पक्ष ने मीडिया पर जनता का भरोसा कम किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सच बतायें और सच के सिवा कुछ नहीं बतायें। यह मीडिया से जुड़े प्रत्येक पक्ष की जिम्मेदारी है। वह चाहे पत्रकार हो या समाचारपत्रों के स्वामी हो या मीडिया का काेई अन्य स्वरुप हो, उन्हें केवल सच्चाई को सामने लानी चाहिए।
समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।