विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा तीन दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे है और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।
भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “विदेश सचिव श्री विनय क्वात्रा का 12-14 अप्रैल 2023 तक तीन दिवसीय यात्रा के लिए मॉरीशस में आगमन, भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का अवसर।”
पिछले साल जनवरी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने संयुक्त रूप से मॉरीशस में भारत-सहायता प्राप्त सामाजिक आवास परियोजना का उद्घाटन किया था। उन्होंने हिंद महासागर द्वीप राष्ट्र में एक सिविल सर्विस कॉलेज और 08 मेगावाट सोलर पीवी फार्म परियोजना का भी उद्घाटन किया था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री पिछले साल अप्रैल में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आठ दिवसीय यात्रा पर भारत आये थे। नयी दिल्ली में बातचीत करने के अलावा, उन्होंने गुजरात और वाराणसी का दौरा भी किया था।