जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज यहाँ आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शिरकत करेंगी।
श्रीमती गांधी की सुरक्षा के मद्देनजर लगभग ढाई सौ पुलिस अधिकारी और करीब 2500 से अधिक पुलिस बल विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जा रहे हैं। व्यवस्था का कमान आईजी सुन्दर राज पी संभाल रहे है। सुरक्षा के लिए छह पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक स्तर के अधिकारी व अन्य अफसर शामिल हैं। संवेदनशील इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है। वहीं शहर के प्रवेश और निकास द्वार पर चेकिंग चल रही है।
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी पहली बार बस्तर आ रही हैं। सभा को ऐतिहासिक बनाने आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सभा स्थल पर झोला, बैग, नुकीली धारदार एवं विस्फोटक वस्तु, माचिस तथा लाइटर, स्प्रे कैन, खाने की वस्तु सहित बीड़ी, सिगरेट, अन्य नशीले एवं मादक पदार्थों को प्रतिबंधित किया गया है। इन सामानों को साथ लाने पर सभा स्थल में प्रवेश के दौरान बाहर ही रखना होगा।